Azamgarh accident:आजमगढ़ में सड़क हादसा:सैफ और गोलू की मौके पर मौत,तीन घायल
सड़क हादसे में कक्षा 8 का छात्र और दिल्ली से लौटे युवक की मौत

आजमगढ़:दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुरहन गांव में मंगलवार देर शाम मार्टिनगंज-सिकरौर-फूलपुर मार्ग पर फायर ब्रिगेड के सामने दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल जौनपुर रेफर किया गया। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं।
हादसे में मृतकों की पहचान सैफ और गोलू के रूप में हुई
सैफ (कक्षा 8 का छात्र) सरायमीर थाना क्षेत्र के कौरा गहनी गांव का रहने वाला था। वह दो भाइयों और तीन बहनों में सबसे बड़ा था। उसकी मां का नाम अफसाना बानो और पिता खेती-बाड़ी करते हैं।गोलू, बरदह थाना क्षेत्र के भूलनडीह गांव का निवासी था। वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा और दो बड़ी बहनों का भाई था। एक माह पहले ही दिल्ली से घर लौटा था, जहां वह निजी नौकरी करता था। उसकी मां का नाम भी अफसाना बानो है और पिता खेती करते हैं।घायलों में भूलनडीह गांव के अभिषेक (20 वर्ष, पुत्र धारा) और गगन (18 वर्ष, पुत्र पप्पू) शामिल हैं। तीसरा घायल राशिद (18 वर्ष, पुत्र गुडु) है, जिसका पता स्पष्ट नहीं हो सका है।हादसे के बाद मृतकों के गांवों में कोहराम मचा हुआ है।



