Azamgarh news:दलित लोको पायलट प्रकरण में पीड़ित परिजनों से मिला SC-ST आयोग, 8.50 लाख की सहायता राशि दी
दलित लोको पायलट मामले की जांच में जुटा SC-ST आयोग, परिजनों से की बंद कमरे में बातचीत

सगडी/आजमगढ़:सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर कस्बा निवासी दलित लोको पायलट के पीड़ित परिजनों से उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग जांच दल ने की मुलाकात पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर समाज कल्याण विभाग की 8. 50 लाख रुपए की दी आर्थिक सहायता कहा कि मुख्यमंत्री को सौपेगें रिपोर्ट पीड़ित परिजनों को दिलाएंगे न्याय.जानकारी के अनुसार मंगलवार को दिन में 1:00 बजे उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग की जांच दल जीयनपुर कस्बा के नौसहारा निवासी दलित लोको पायलट दुर्गेश की 7 सितंबर की शाम को मारपीट कर जहर देकर हत्या का आरोप परिजनों ने लगाया जीयनपुर पुलिस ने तहरीर के आधार पर छः के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया की सूचना पर आयोग के उपाध्यक्ष बेचन राम के नेतृत्व में सदस्य तीजाराम व विनय राम ने पीड़ित परिजनों के घर पर पहुंचकर उनसे एकांत कमरे में परिजनों से भेंट कर घटना की विस्तृत जानकारी ली और वहीं पीड़ित के पिता सेवानिवृत कानूनगो इंदल उनके छोटे भाई व परिजनों को समाज कल्याण विभाग के द्वारा 8:50 लाख रुपए जिसमें 4:50 लाख रुपए तुरंत खाता में और शेष पैसा दो किस्तों में खाता में दिया जाएगा को सौपा और कहा कि पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उनकी पूरी बात सुनी और घटना की जानकारी ली मुख्यमंत्री के निर्देश पर जांच दल पीड़ित परिजनों से मुलाकात करने पहुंचा जिसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी जाएगी व पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाया जाजाएगा इस दौरान नायब तहसीलदार संजय राय क्षेत्राधिकारी सगड़ी अनिल वर्मा जीयनपुर कोतवाल जितेंद्र बहादुर सिंह व अनुसूचित जाति जिला महामंत्री सूरज मोहनलाल जुगनू प्रसाद सहित दर्जनों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.



