UP news:वकीलों ने दारोगा को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, हालत नाजुक
Varanasi news:Lawyers chased and beat the police inspector, his condition is critical
वाराणसी। मंगलवार दोपहर वाराणसी कचहरी परिसर में बड़ा बवाल हो गया। बड़ागांव थाने के दारोगा मिथिलेश कुमार को दर्जनों वकीलों ने दौड़ा-दौड़ाकर बेरहमी से पीट दिया। दारोगा अपने एक सिपाही के साथ किसी मामले में कचहरी पहुंचे थे।करीब तीन बजे जैसे ही वकीलों की नजर उन पर पड़ी, वे अचानक उन पर टूट पड़े। मारपीट इतनी जबरदस्त थी कि बीच-बचाव करने वाले कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।
घटना के बाद अफरा-तफरी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स की भारी तैनाती कर दी गई। कचहरी परिसर को खाली कराया गया और पुलिस ने फ्लैग मार्च भी किया। गंभीर रूप से घायल दारोगा मिथिलेश कुमार को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत नाजुक है। पति की स्थिति देखकर ट्रॉमा सेंटर पहुंची उनकी पत्नी बेसुध हो गईं।
पुलिस कमिश्नर का सख्त बयान
पुलिस कमिश्नर ने कहा, “कुछ असामाजिक प्रवृत्ति के वकीलों ने हमारे सब-इंस्पेक्टर पर जानलेवा हमला किया है। आरोपी किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे। सीसीटीवी फुटेज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जुटा लिए गए हैं। सभी आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होगी।”
सेंट्रल बार और बनारस बार के पदाधिकारियों ने भी घटना की निंदा करते हुए कहा कि दोषी वकीलों के खिलाफ विधिक कार्रवाई का समर्थन किया जाएगा।
जमीन विवाद से जुड़ा मामला
जानकारी के अनुसार, बड़ागांव थाना क्षेत्र के पुआरी खुर्द गांव में मोहित सिंह और प्रेमचंद मौर्य के बीच जमीन का विवाद चल रहा है। 13 सितंबर को इसी विवाद में दोनों पक्ष थाने पर भिड़ गए थे और पुलिस ने दोनों का चालान कर दिया था।इसी दौरान एक वकील ने आरोप लगाया था कि दारोगा मिथिलेश कुमार ने उनके साथ मारपीट की। माना जा रहा है कि उसी घटना की कड़ी मंगलवार को कचहरी में हुए हमले से जुड़ी है।