देवरिया:फर्जी पत्रकार बनकर ईट भट्ठे पर ठगी करने पहुंचे कुछ लोग हुए गिरफ्तार
भाटपार रानी/देवरिया (डीएनए) बरियारपुर थानाक्षेत्र के एक ईट भट्ठे पर सोमवार को कुछ फर्जी लोग एक स्विफ्ट डिजायर कार से पहुंचे और खुद को पत्रकार बताते हुए एक ईट भट्टा मालिक से डरा धमका कर लाखों रूपये की मांग कर दी। जिसपर पैसा नहीं दिए जाने पर ईट भट्टा मालिक से झड़प भी हो गया।जिसको गंभीरता से लेते हुए ईट भट्टा मालिक ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। जिसमे मौके पर पहुंची पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।मिली जानकारी के अनुसार बरियारपुर थानाक्षेत्र के भड़सर निवासी रविप्रताप मल्ल ने एक लिखित शिकायती पत्र स्थानीय पुलिस को देते हुए आरोप लगाया है कि प्रेमशंकर मणि तिवारी निवासी रामपुर बुजुर्ग जिला देवरिया , शुमंत शुक्ला निवासी भेड़ी थाना एकौना जिला देवरिया , आशीष कुमार रामपुर सरई गोसौली थाना गोसाईगंज जिला लखनऊ ने दिन में अपराह्न 3:30 बजे मेरे ईट भट्ठे पर एक स्विफ्ट डिजायर कार संख्या यूपी 32 जेएम 3885 से पहुंचे और खुद को एक संपादक/पत्रकार बताकर मुझसे 1.50 लाख रूपये की मांग करने लगे और नही देने पर भट्ठा बंद कराने की धमकी देते हुए मुझसे झड़प भी किए।इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बरियारपुर पुलिस ने गाड़ी सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने ले गई है। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष बरियारपुर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियों पर कानूनी कार्यवाही जल्द ही की जाएगी।