आजमगढ़ में भाजपाजनों ने AIMIM प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली का पुतला फूंका
शौकत अली के खिलाफ आजमगढ़ में बीजेपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, थाने में प्रार्थना पत्र सौंपा
राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव राजभर पर ए आई एम आई एम के द्वारा अभद्र टिप्पणी पर
शौकत अली प्रदेश अध्यक्ष का भाजपा जनों ने फूका पुतला
रिपोर्ट शिवम सिंह
मार्टिनगंज/आजमगढ़:भाजपा सरकार के मंत्री अनिल राजभर के निर्देश पर कि प्रदेश के हर जनपद में सभी थानों पर पार्टी कार्यकर्ता जाकर शौकत अली के उपर मुकदमा दर्ज करावें इसी को मद्देनजर रखते हुए विधानसभा क्षेत्र दीदारगंज के दीदारगंज चौक पर बुधवार को दिन में लगभग एक बजे भाजपाजनों ने एआई एम आई एम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली का पुतला फूंका और एआई एम आई एम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
शौकत अली ने बहराइच जिले में एमआईएम आई एम की जनसभा में राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव राजभर के उपर अमर्यादित अपमानजनक अपशब्द कह कर सोशल मीडिया तथा टीवी चैनलों पर प्रचारित किया व कराया जिससे हमें और हमारे हिंदू समाज को अपमानित किया गया है।इस को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों ने हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र भाजपा नेता जिला मंत्री लालगंज रामस्वरथ राजभर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष निरीक्षक राकेश कुमार सिंह को सौपकर एआईएम आई एम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के उपर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है।इस अवसर पर अरूणाकर सिंह हैपी, भानुप्रताप सिंह, दिनेश सिंह,उमेश सिंह, मनीष सिंह,सुरेश राजभर,राजेश राजभर,सुक्खू धरिकार, सुशील गुप्ता,सुभाष चौहान ,ज्ञानेंद्र यादव, राकेश गौतम, श्याम सुंदर तिवारी,डा0अमित राजभर ,विजय राजभर सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपाजन उपस्थित थे।