Azamgarh news:बिधि बिधान से पूजे गए देव शिल्पी विश्वकर्मा
Demand for action on AIMIM state president, uproar of BJP workers in Azamgarh
तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज/आजमगढ़:लालगंज क्षेत्र मे देव शिल्पी विश्वकर्मा जी को लोगो ने बिधि बिधान से पुजकर अपने मनोरथ को पूर्ण करने कि मन्नते मांगी। मान्यता है कि व्यवसायियों, कारीगरों और श्रमिकों के बीच महत्वपूर्ण माना जाता है। सभी प्रकार के उद्योग, निर्माण कार्य और तकनीकी विकास का कारक माना जाता है। सभी मशीनें, औजार और कार्यालय सामग्री को स्वच्छ करके उन्हें पवित्र कर दिया गया। स्थानीय मंदिरों में भी पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहाँ श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे।कार्यक्रम में बताया गया कि बिस्वकर्मा पूजा का उद्देश्य केवल भगवान की आराधना नहीं, बल्कि श्रमिकों को अपने कार्य में ईमानदारी, निपुणता और सतर्कता से कार्य करने के लिए प्रेरित करना भी है।