Azamgarh news:कथावाचक गोविंद शास्त्री को दी गई शोक सभा कर श्रद्धांजलि
Azamgarh:Tribute paid to the narrator Govind Shastri by holding a condolence meeting
आजमगढ़।नगर के प्रबुद्ध जनों द्वारा कुँवर सिंह उद्यान में प्रसिद्ध राष्ट्रीय कथावाचक गोविंद शास्त्री के असामयिक निधन पर शोक श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उपस्थित लोगों ने दो मिनट मौन रहकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की ।संत सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष चंद्र तिवारी कुन्दन ने कहा कि श्री राम कथा के क्षेत्र मे शास्त्री जी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता, उनके निधन से एक अपूरणीय क्षति हुयी है ।पूर्व मंत्री यशवंत सिंह के प्रतिनिधि अशोक कुमार पांडेय ने कहा कि शास्त्री जी राष्ट्रीय स्तर के कथावाचक थे, निकट भविष्य में उनकी भरपाई सम्भव नहीं है। साहित्यकार, पत्रकार संजय कुमार पांडेय सरस ने कहा कि शास्त्री जी के अंदर मंच को बांधने की अद्भुत कला थी, हम उन्हें शत शत नमन करते हैं।कार्यक्रम के संयोजक ईश्वर शरण मिश्र ने शास्त्री जी के कथा की सराहना करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।मौके पर श्री राम जानकी मंदिर गुरुघाट के महंत संजय दास, कृष्णा नंद पांडेय , प्रदीप सिंह, सतीश पांडेय, मनोज पांडेय, छोटू हाइटेक , विपुल पांडेय, मोनू यादव, गोलू यादव, शुभम यादव, मोनू यादव, सतीश आदि उपस्थित रहे।