UP news:सोशल मीडिया पर वायरल बयान बना आफत,AIMIM प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली पर मुकदमा दर्ज

A case has been filed against the AIMIM state president, accusing him of making derogatory remarks about Maharaja Suheldev.

रिपोर्ट आनन्द गुप्ता

अहरौला/आजमगढ़:एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के खिलाफ अहरौला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि उन्होंने अपने एक बयान में महाराजा सुहेलदेव को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की थी।जानकारी के अनुसार माहुल नगर पंचायत निवासी और एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने अपने एक एक बयान में महाराजा सुहेलदेव को आक्रांता और लूटेरा बताया था। इस बयान के विरोध में विभिन्न राजनीतिक संगठनों के कार्यकर्ता खुलकर सामने आ गए। निजामपुर गांव निवासी व माहुल से भाजपा नेता प्रमोद राजभर ने मंगलवार को इस मामले में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी थी। अहरौला थाने की पुलिस ने तहरीर के आधार पर एआईएमआईएम के प्रदेश शौकत अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। वहीं, इस मामले से जुड़ी एक अन्य तहरीर सुभासपा युवा मंच के प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक सिंह ने भी थाने में दी है।इस मामले में थानाध्यक्ष अहरौला प्रदीप कुमार ने बताया कि मामले में प्राप्त तहरीर के आधार पर एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है इसको लेकर पूरे राजभर समाज में नाराजगी है। शौकत अली ने 15 सितंबर को बहराइच की जनसभा में अमर्यादित टिप्पणी की गई थी। सोशल मीडिया सहित टीवी चैनलों पर प्रचारित कराया जा रहा है, जिससे हिंदू समाज का अपमान हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button