मऊ:प्रदेश सरकार के दो मंत्रियों ने घोसी नगर पहुच कर हादसा स्थान का निरीक्षण कर मृतक केपरिजनों को सहायता राशि चेक दिया

घोसी नगर में हुए हादसे में मृतक के परिजनों से मिलकर ढाढ़स देते मंत्री सूर्यप्रताप शाही एवजनपद प्रभारी मंत्री अनिल राजभर चेक देते।

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव

घोसी/मऊ:प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री सूर्यप्रताप शाही रविवार शाम को घोसी नगर पहुंच के हादसे वाली जगह पहुंच कर निरीक्षण करने के साथ मृतक परिवारों के घर जाकर शोकसंवेदना व्यक्त किया।कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगीजी पूरी घटना पर निगाह रखे है।
यूपी सरकार के वरिष्ठ मंत्री सूर्यप्रताप शाही घोसी पहुंच कर जिलापंचायत अध्यक्ष मनोज राय,वरिष्ठ नेता सुनील गुप्ता,उत्पल राय, आनन्द चौधरी आदि के साथ घटना स्थल पर पहुच कर निरीक्षण किया।उपस्थित लोगों ने पोखरी पर अवैध कब्जा आदि की शिकायत किया।जिसपर मौके पर उपस्थित एसडीएम सुमित सिंह, सीओ दिनेश दत्त मिश्रा को राजस्व टीम लगाकजांच एवं कार्यवाही का निर्देश दिया।यहा भाजपा युवा नेता आनन्द चौधरी एवं नवनीत चौरसिया ने अवगत कराया कि कुछ घायलों का इलाज आजमगढ़ प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है।कोई सहायता नही मिल रही है।मृतक चन्दा देवी के परिवार की अतिआर्थिक समस्या से अवगत कराया।
इसके बाद पकड़ी रोड शोधनपुर स्थित मृतिका सुशीलाशर्मा के घर पहुंच कर पति राधेश्याम शर्मा के साथ परिवार के लोगो के साथ बैठकर संवेदना व्यक्त करने के साथ ढाढ़स बढ़ाया।मृतिका के पुत्री,पुत्रों ने दोषियों को सजा दिलवाने की बात कही।साथ ही स्टेशन रोड पहुंच कर मृतिका पूनम शर्मा,स्टेशन रोड निवासी मृतक चांदा देवी, बसस्टेशन के पीछे निवासी मीरादेवी के पतियो एव परिजनों से मिलकर ढाढ़स बढ़ाने के साथ दो लाख रुपए का चेक दिया।मौके पर उपस्थित एसडीएम सुमित सिंह को आर्थिक रूप से कमजोर मृतक के परिवार की सहायता के साथ घटना के दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग किया।इस अवसर पर क्षेत्रीय महामंत्री सुनीलगुप्ता, जिलापंचायतअध्यक्ष मनोजराय,पूर्व मंत्री उत्पलराय,चैयरमैन मुन्ना प्रसादगुप्ता,योगेंद्र नाथराय, रघुनन्दन यादव,आनन्द चौधरी,सीता राय,नागेंद्र सिंह,जेपी सिंह, अनिरुद्ध सिंह,वरुण दुबे आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button