यूपी में IPS अफसरों के तबादले, आजमगढ़ साहित्य 10 जिलों के कप्तान बदले

The Uttar Pradesh government transferred 16 IPS officers late Tuesday night. These include the police chiefs of 10 districts. Azamgarh SP Hemraj Meena, Kushinagar SP Santosh Mishra, and Deoria SP Vikrant Veer have been attached to the police headquarters. Hardoi SP Neeraj Jadon has been appointed the new SP of Aligarh, while Sonbhadra SP Ashok Kumar Meena has been given the command of Hardoi. Aligarh SP Sanjeev Suman has been transferred to Deoria. Jaiprakash Singh has been given the responsibility of Unnao SP.

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार देर रात 16 IPS अफसरों का तबादला कर दिया। इनमें 10 जिलों के पुलिस कप्तान भी शामिल हैं।आजमगढ़ के SP हेमराज मीना, कुशीनगर के SP संतोष मिश्रा और देवरिया के SP विक्रांत वीर को पुलिस मुख्यालय से अटैच किया गया है।हरदोई के SP नीरज जादौन को अलीगढ़ का नया SP बनाया गया है, जबकि सोनभद्र के SP अशोक कुमार मीणा को हरदोई की कमान सौंपी गई है। अलीगढ़ के SP संजीव सुमन को देवरिया भेजा गया है। उन्नाव के SP पद की जिम्मेदारी जयप्रकाश सिंह को दी गई है।अभिषेक वर्मा की लंबे समय बाद फील्ड में वापसी हुई है। उन्हें सोनभद्र का SP बनाया गया है। वर्मा को पहले हापुड़ से एक अस्पताल प्रकरण के चलते हटाया गया था। उन्होंने एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी।जिन जिलों के कप्तान बदले गए हैं, उनमें आजमगढ़, कुशीनगर, अलीगढ़, देवरिया, हरदोई, सोनभद्र, उन्नाव, प्रतापगढ़, अंबेडकरनगर और औरैया शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button