Azamgarh news:प्रिषा प्रोडक्शन द्वारा आज़मगढ़ में पहली बार नवरात्रि के शुभ अवसर पर गरबा रात्रि का किया गया आयोजन
Azamgarh,Prisha Production organised Garba night for the first time in Azamgarh on the auspicious occasion of Navratri.
आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ मे पहली बार नवरात्र की रंगीन रौनक और गरबे की गूंज से गूंजेगा पूरा शहर आगामी 20 सितंबर 2025 को डी.ए.वी. कॉलेज ग्राउंड, में “आजमगढ़ का सबसे बड़ी गरबा रात्रि 2025”जिसे ऑर्गेनाइज कर रहे हैं प्रिशा प्रोडक्शन वही पत्रकारों से बातचीत में शानवी मौर्य ने बताया कि इस गरबा रात्रि में शहर के युवा मिलकर इतना बड़ा कार्यक्रम अयोजित कर रहे हैं जिसमें भोजपुरी नाइट समर सिंह के साथ, दुर्गा पूजा और गुजराती थीम के साथ गरबा किया जाएगा। कार्यक्रम शाम 3:00 बजे से रात 10 बजे तक चलेगा।