सड़क हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी

A person was seriously injured in a road accident

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रवि तिवारी

भिवंडी -भिवंडी शहर कल्याण नाका के पास एक तेज रफ्तार मोटर साइकिल सवार ने पैदल जा रहे व्यक्ति को टक्कर मारने से पैदल जा रहे राहगीर किसन लोटन बागले गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। पुलिस के मुताबिक बागले कल शाम को साढ़े पांच बजे के बाद ऑटो रिक्शा से कल्याण नाका पर उतरकर पैदल ही बस स्टाॅप पर जा रहे थे। इस दरमियान होंडा पल्सर एम एच ०४ एल डी, ०९५३ पर सवार युवक तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था। बाइक असंतुलित होकर किसन बागले को टक्कर मार दी। स्थानीय नागरिकों ने तत्काल जख्मी बागले को उठाकर पास के अस्पताल में भर्ती कराया।पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button