Azamgarh news:लालगंज नगर का भ्रमण करते हुए बेसो नदी मे विसर्जन किया गया

While visiting Lalganj city, it was immersed in the Beso river.

तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज (आजमगढ ) नगर पंचायत कटघर लालगंज के हनुमानगढी मन्दिर के समीप श्री विश्वकर्मा भगवान मंदिर स्थापना वर्षो पूर्व की गयी थी । स्थानीय लोगो द्वारा विश्वकर्मा जयन्ती के दिन मन्दिर परिसर मे विश्वकर्मा भगवान की मूर्ति स्थापना कर विधि विधान से पूजन अर्चन कार्यक्रम किया गया । जिससे मन्दिर परिसर भक्ति मय हो गया । दूसरे दिन भक्तो ने विश्वकर्मा भगवान की मूर्ति को लेकर ढोल मजीरा व भक्ति गीतो के साथ नाचते गाते हुए लालगंज नगर का भ्रमण करते हुए बेसो नदी मे विसर्जन किया गया । इस अवसर पर नन्दलाल विश्वकर्मा, गणेश विश्वकर्मा, राममिलन विश्वकर्मा, शिवचन विश्वकर्मा, ,प्रवीण विश्वकर्मा, आदित्य सोनी, राकेश विश्वकर्मा, प्रभाकर विश्वकर्मा दीपक, समीर, गुड्डू यादव,पंकज, आशीष सरोज, पप्पू विश्वकर्मा, रामरूप सरोज, मो रुस्तम, इत्यादि सैकड़ो भक्त उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button