Deoria news:फांसी के फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव
Dead body of married woman found hanging from a noose
बरहज/देवरिया।एक विवाहिता ने बुधवार की देर रात पंखे की कुंडी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली बताया जा रहा है कि विश्वकर्मा पूजा के दिन सभी लोग खाना खाकर अपने घर में सोने के लिए चले गए थे रात 11 बजे बच्चे के बेहताशा रोने के कारण जब परिजनों की नींद खुली तो दरवाजा तोड़कर देखा तो मोनिका देवी मृत अवस्था में थी। परिवार के लोगों ने हल्ला मचाना शुरू किया शोरगुल सुनकर आस पास के लोग इकट्ठा हो गए। इसी में किसी ने इसकी सूचना पुलिस दी घटना स्थल पर पहुंची एवं , परिवार के लोगों ने घर का दरवाजा तोड़ा जहां का मंजर देख लोग दंग रह गए किसी तरह से मृतिका को फंदे से उतर कर इलाज के मेडिकल कॉलेज ले गए जहां पर चिकित्सकों ने देखते ही मृत्यु घोषित कर दिया।थाना क्षेत्र के चकरा नोनार निवासिनी मोनिका देवी पत्नी दीपक यादव की मृत्यु हो गई उनके एक पुत्री और एक पुत्र है।