Deoria news:1857 के शहीद गोंडवाना के महाराजा शंकर शाह वह कुंवर रघुनाथ शाह का बलिदान दिवस मनाया गया
कपरवार/देवरिया।कपरवार बेलडाड, बरहज में गोंड समाज महासभा उत्तर प्रदेश इकाई के तत्वावधान में 1857 की क्रांति के शहीद गोंडवाना के महाराजा शंकर साह और कुंवर रघुनाथ साह का बलिदान दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडवोकेट दुर्गा प्रसाद गोंड तथा विशिष्ट अतिथि ईस्टर्न साइंटिस्ट शोध पत्रिका के मुख्य संपादक एवं लेखक डॉ. अचल पुलस्तेय ने शहीदों की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। डॉ. पुलस्तेय ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि देश की आजादी के संघर्ष में आदिवासी राजा-पुत्र का पहला बलिदान हुआ, लेकिन इतिहास में उन्हें उचित सम्मान नहीं मिल सका। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता की गाथा में आदिवासियों का भी रक्त बहा है, जिसे नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता।
मुख्य अतिथि एडवोकेट दुर्गा प्रसाद गोंड ने गोंड समाज को संगठित होकर शिक्षा की ओर अग्रसर होने की बात कही। वहीं गोंडी धर्माचार्य तिरुमान शिवनाथ मरावी ने गोंडी संस्कृति और प्रकृति पूजा की ओर लौटने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का संयोजन रामधुरी गोंड, रामप्रसाद गोंड, मैनेजर गोंड और रामसमुझ गोंड ने किया। इस अवसर पर सिद्धांत, देवेंद्र, काशीनाथ, नेमबहादुर, बबलू, नंदलाल, खूबलाल, अंकित, रिंकी, पूनम, लालमती, माया, अनीता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।



