UP encounter:आजमगढ़ में पुलिस की गोलियों से घायल होकर धरा गया 20 वर्षीय लुटेरा,चार लूटकांडों का पर्दाफाश

गोरखपुर निवासी लुटेरा आज़मगढ़ में मुठभेड़ के बाद दबोचा गया

अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह को साधुवाद

आजमगढ़ पुलिस ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि कानून के लंबे हाथ अपराधियों को कहीं भी और कभी भी पकड़ सकते हैं। थाना कोतवाली क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में 02 थानों की 04 बड़ी लूट की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए अन्तरजपदीय शातिर अभियुक्त शिवम यादव को गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई।इस मुठभेड़ में पुलिस ने न केवल अभियुक्त को घायलावस्था में गिरफ्तार किया, बल्कि उसके पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिलें, लूट के आभूषणों की बिक्री से प्राप्त ₹5700 नकद तथा अवैध असलहा व कारतूस भी बरामद किए। यह उपलब्धि पुलिस की मुस्तैदी, तत्परता और पेशेवर दक्षता का परिचायक है।अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह के नेतृत्व और मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने जिस साहस और रणनीति का परिचय दिया है, वह काबिले-तारीफ़ है। उनके निर्देशन में जनपद की पुलिस लगातार अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई कर रही है, जिससे आमजन में सुरक्षा की भावना मज़बूत हुई है और अपराधियों में भय का वातावरण व्याप्त है।जनपदवासियों को विश्वास है कि मधुबन कुमार सिंह जैसे ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ और साहसी अधिकारी की अगुवाई में आजमगढ़ पुलिस इसी तरह अपराध और अपराधियों पर सख़्त प्रहार करती रहेगी।

आज़मगढ़ शहर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरजिला शातिर लुटेरे शिवम यादव को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल, एक देशी तमंचा (.315 बोर), एक खोखा कारतूस, एक मिसफायर जिंदा कारतूस तथा लूट के आभूषणों की बिक्री से प्राप्त ₹5700 नगद बरामद किए हैं।

घटनाओं का ब्योरा

👉 06 सितंबर 2025 (आजमगढ़) – कोठरा मुसहर बस्ती के पास आवेदक विशाल यादव और उनकी भाभी पूनम यादव से गले की चैन और कान की बाली छीन ली गई थी।
👉 23 जुलाई 2025 (बलिया, उभाव थाना क्षेत्र) – एक महिला का बैग व मोबाइल छीना गया।
👉 16 सितंबर 2025 (बलिया, उभाव थाना क्षेत्र) – एक महिला की गले की चैन छीनी गई।
👉 16 सितंबर 2025 (बलिया, उभाव थाना क्षेत्र) – मोटरसाइकिल से जा रहे दंपत्ति से अंगूठी और चेन लूटी गई। विरोध करने पर बदमाशों ने फायरिंग भी की।इन सभी घटनाओं से संबंधित मुकदमे पंजीकृत किए गए थे, जिनका पर्दाफाश अब पुलिस ने कर दिया है।

मुठभेड़ और गिरफ्तारी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुवन कुमार सिंह के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार देर रात ग्राम बाग लखराव, तमसा नदी के किनारे बदमाश से मुठभेड़ की। इसमें शातिर लुटेरा शिवम यादव (20 वर्ष), पुत्र बैजू यादव, निवासी शनिचरा थाना बड़हलगंज, जनपद गोरखपुर पुलिस की गोली से घायल होकर गिरफ्तार हुआ।

पूछताछ में बड़ा खुलासा

गिरफ्तार शिवम यादव ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उपरोक्त सभी वारदातों को अंजाम दिया था। लूटे गए आभूषण बेचकर जो रकम मिली थी, उसमें से बचे हुए ₹5700 पुलिस ने बरामद कर लिए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button