Ballia news:सुखपुरा में शांति समिति की बैठक सम्पन्न
An important meeting of the Peace Committee was held on Thursday at the police station premises to ensure that the upcoming festivals are celebrated in a peaceful and harmonious atmosphere. The meeting was chaired by Inspector-in-Charge Sushil Kumar Dubey.
आगामी त्योहारों को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से गुरुवार को थाना परिसर में शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार दुबे ने की।
बैठक में क्षेत्र के ग्राम प्रधानों, दुर्गा पूजा समितियों और सभ्रांत नागरिकों से पुलिस अधिकारियों ने राय ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि पूजा पंडाल नियमानुसार ही बनाए जाएं और उनके आसपास की साफ-सफाई की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत के प्रधानों को दी गई है। उन्होंने निर्देश दिया कि डीजे की ध्वनि और ऊंचाई निर्धारित मानक के अनुरूप ही रहे।
रात्रिकालीन सुरक्षा व्यवस्था के लिए वालंटियर समितियों और पुलिस की संयुक्त निगरानी रहेगी। नई मूर्तियों की स्थापना बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के नहीं की जाएगी। परंपरागत दशहरा मेला मां भगवती मंदिर परिसर में पूर्व की भांति आयोजित करने पर पुलिस और मेला कमेटी के बीच सहमति बनी।
इस अवसर पर उपनिरीक्षक राम लखन सोनकर, कृष्णानंद विश्वकर्मा, पवन द्विवेदी, समरेंद्र सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, पियुष कुमार सिंह, दीपक शुक्ला, ऋषिकेश सिंह, संतोष पांडेय, मेराज अहमद, मिकी सिंह, अंजय कुमार गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।