Ballia news:पुलिस परेड ग्राउण्ड में पुलिस अधीक्षक ने ली परेड की सलामी : परेड में सम्मिलित सभी रिक्रूट,आरक्षियों और अधिकारियों से लगवाई ग ई दौड़,दिए गये निर्देश

Ballia: On September 19, 2025, Superintendent of Police Omveer Singh took the salute and inspected the Friday weekly parade at the Parade Ground, Police Lines, Ballia. During the parade, he conducted a race with all recruit constables, officers, and staff to ensure the police force remains physically and mentally fit, and advised them to maintain discipline and uniformity.

बलिया:19 सितम्बर 2025 को पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह द्वारा परेड ग्राउण्ड पुलिस लाइन बलिया में शुक्रवार साप्ताहिक परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का निरीक्षण किया गया । इस दौरान पुलिस बल के शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए स्वयं के साथ समस्त रिक्रूट आरक्षियों/अधिकारी एवं कर्मचारीगण से दौड़ लगवायी गयी एवं अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए दिया गया सुझाव । इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा यूपी 112 पीआरवी में मौजूद दंगा नियंत्रण उपकरणों, फर्स्ट ऐड किट आदि विभिन्न उपकरणों का निरीक्षण करके उपकरणों की नियमित साफ-सफाई व समुचित देखरेख व कुशल संचालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । परेड के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर मो0 उस्मान, क्षेत्राधिकारी रसड़ा आलोक कुमार गुप्ता व अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button