Azamgarh news:कांस्टेबल का हुआ स्थानांतरण,चौकी परिसर मे विदाई समारोह का हुआ आयोजन
Azamgarh:Constable transferred, farewell ceremony held in outpost premises
गंभीरपुर /आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा द्वारा कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए कुछ कांस्टेबल का ट्रांसफर इधर से उधर किया गया था उसी क्रम में गंभीरपुर थाना के पुलिस चौकी गंभीरपुर पर तैनात कांस्टेबल राजकरन सोनकर का भी स्थानांतरण अतरौलिया थाना किया गया था। शुक्रवार को गंभीरपुर पुलिस चौकी परिसर में राजकरन सोनकर का भव्य विदाई समारोह किया गया जिसमें कांस्टेबल राजकरण सोनकर का माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह देकर विदाई की गई। इस मौके पर उप निरीक्षक संदीप दुबे, कांस्टेबल विनोद यादव, सुनील यादव,विश्वास चौधरी, सोनू,उत्तम गौण, गंगासागर कुशवाहा, रामकृष्ण मिश्रा समेत अन्य लोग उपस्थित थे।