Azamgarh news:अजगर द्वारा बकरी को निगलने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, कौतूहल का बना विषय
Azamgarh :Video of python swallowing goat goes viral on social media, sparking curiosity
आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद में एक अजगर द्वारा बकरी के निगलने का वीडियो सामने आया है । यह वीडियो गुरुवार शाम लगभग 6:00 बजे से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। अजगर का वीडियो वायरल होते ही जनपद में कौतूहल का विषय बन गया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि यह वीडियो सरदहा बाजार क्षेत्र का है। गुरुवार शाम को बाहा से निकले एक अजगर ने बकरी को निगल लिया । ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी गई । सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू करते हुए अजगर को पकड़ा और अपने साथ ले गए । हालांकि इस वायरल विडियो की पुष्टि नहीं है । इस वायरल वीडियो के बारे में कुछ लोगों से बात की गई तो लोगों का कहना है कि यह वायरल वीडियो सरदहा का है अजगर ने एक बकरी को शिकार बनाया है जिससे क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति मची रही । वन विभाग की पहुंची टीम ने अजगर को बड़े ही सावधानी पूर्वक रेस्क्यू किया ।