Azamgarh news:सहनूपुर गांव निवासी मछली मारने गए युवक की बदरहुआ नाले में डूबने से हुई मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
Azamgarh:A young man from Sahnupur village drowned in a Badarhua drain while fishing. His family is inconsolable.
आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र अंतर्गत बदरहुआ नाले में मछली मारने गए युवक की डूबने से मौत हो गई । जिससे मृतक युवक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया । वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई । जानकारी के अनुसार गुरूवार की सुबह मछली मारने गए युवक की डूबने से मौत हो गई । मौत की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से दो घंटे बाद शव को ढूंढ निकाला । स्थानीय थाना क्षेत्र के सहनूपुर गांव निवासी सुजीत कुमार उम्र लगभग 22 वर्ष मजदूरी कर परिवार की जीविका चलाते थे। वह दो भाईयों में छोटा था, बड़े भाई अजीत गुजरात में प्राइवेट नौकरी करते है जबकि पिता महेंद्र सगड़ी तहसील में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। गुरुवार सुबह लगभग दस बजे गांव के अन्य लोगों के साथ बदरहुआं नाले में जाल से मछली मारने के लिए गए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मछली मारने के दौरान उसके पैर में कीचड़ लग गया। उसे साफ करने के लिए किनारे पर गया और अचानक पैर फिसल गया जिससे वह गहरे पानी में चला गया। इस दौरान जब तक लोग उसे बचाने का प्रयास करते वह डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस व स्वजन ने गोताखोरों की मदद से लगभग दो घंटे बाद शव को बरामद किया। पुत्र की मौत से माता-पिता व परिजनों का गुरुवार शाम लगभग 5 बजे रो-रोकर बुरा हाल था।