Azamgarh news:राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने 12 सूत्रीय माग को लेकर राष्ट्रपति के नामित डीएम को दिया माग पत्र
Azamgarh :Rashtriya Lok Janshakti Party gave a memorandum of demands to the President's nominated DM regarding 12 point
आजमगढ़।राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी एवं अखिल भारतीय ठठेरा कसेरा ताम्रकार महासभा के संयुक्त नेतृत्व में 12 सूत्री मांग पत्र भारत गणराज्य के महामहीम राष्ट्रपति माननीय प्रधानमंत्री, महामहिम राज्यपाल माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय पशुपति कुमार पारस के निर्देशन में प्रदेश संयोजक एवं महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमोहन शिल्पकार के नेतृत्व में ठठेरा कसेरा ताम्रकार बढई लोहार कुंभकार प्रजापति शिल्पी नाई आदि अतिपिछड़ा वर्गों के हितों के लिए सदा हमारे नेता जो हम लोग समर्पित रहते हैं हम लोगों के बदौलत 2014 से लोकसभा से लेकर उत्तर प्रदेश के विधानसभा के साथ बिहार विधानसभा के चुनाव में सहभागिता के कारण भाजपा की या उनके सहयोगी दलों की सरकार बनी फिर भी उक्त वर्गों का लगातार आर्थिक राजनीतिक सामाजिक शोषण हो रहा है जिस पर सरकारों की खामोशी छाई है श्री भगवान विश्वकर्मा के 17 सितंबर पूजन उत्सव के अवसर पर हम लोग यह मांग किए हैं कि राष्ट्रीय अवकाश घोषित कियाजाए महामहिम पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानीजैल सिंह साहब को भारत रत्न दिया श्री प्रधानमंत्री विश्वकर्मा श्रम योजना में विश्वकर्मा वंश के ठठेरा कसेरा ताम्रकार का नाम शामिल किये जाने समेत आदि मांग पत्र जिला कलेक्टर को सौंपा गया और मीडिया बन्धुओं के माध्म से केंद्र और राज्य सरकार के आगाह किया है अगर विश्वकर्मा पूजन उत्सव से पूर्व राष्ट्रीय अवकाश एवं मांग पत्र में दिए गए मांगों पर निष्कर्ष नहीं निकला तो निश्चित रूप से आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में उक्त अति पिछड़ा वर्गों के वोटो से वंचित होना पड़ेगा जिसकी जवाबदारी केंद्र और राज्य सरकार सरकार की होगी !
मांग पत्र को सौंपते हुए सम्मानित पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण सर्वश्री:-रमाकांत शिल्पकार प्रदेश अध्यक्ष, अवधेश ठठेरा जिला अध्यक्ष, जिला संरक्षक वासुदेव ठठेरा, पूर्वांचल जन मोर्चा जिला अध्यक्ष पुष्पा गौतम, शालू चौहान जिला अध्यक्ष मऊ,नूर सबा जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा, जिला प्रभारी चंद्रमी गौतम, गोपाल ठठेरा, भीमसेन, रामसागर चौहान, कविता सरोज, पूजा सरोज, बिंदु भारती, मनीता गोड़, रेखागौतम, लाल मुनी कनौजिया, सरिता भारती, गिरजा चौहान, संतोष कुमार ठठेरा, संतोष शिल्पकार आराजी बाग, प्रवीण कुमार गौतम समेत सैकड़ो से अधिक संख्या में लोग प्रतिनिधि मंडल में उपस्थित रहे!