आजमगढ़: सपा संस्थापक सदस्य स्व. ईशदत्त यादव की 26वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

आजमगढ़, 19 सितंबर (आरएनएस)।समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व सांसद स्व. ईशदत्त यादव की 26वीं पुण्यतिथि पर रविवार को कलेक्ट्रेट स्थित नेहरू हाल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पार्टी नेताओं, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।पूर्व मंत्री एवं एमएलसी बलराम यादव ने स्व. ईशदत्त यादव को याद करते हुए कहा कि वे नेताजी स्व. मुलायम सिंह यादव के अभिन्न सहयोगी और समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य थे। उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में किसानों, मजदूरों, दलितों, पिछड़ों और वंचित वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया।मुख्य अतिथि कमाल अख्तर ने कहा कि स्व. ईशदत्त यादव गरीबों और मजलूमों की आवाज थे। सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके बताए रास्ते पर चलकर जनता की सेवा करें।इस मौके पर स्व. ईशदत्त यादव के सुपुत्र पूर्व सांसद नंदकिशोर यादव सहित अरविंद यादव, विधानसभा अध्यक्ष रामाश्रय चौहान,साजिद खान, शाश्वत किशोर, शशांक किशोर, सांसद दरोगा प्रसाद सरोज, विधायक संग्राम यादव, पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा, विजय यादव, श्याम बहादुर सिंह, डॉ. रामदुलार राजभर, अजीत कुमार राव, ओमप्रकाश राय, कैलाश यादव, सुनीता सिंह, प्रदीप यादव, सुरेंद्र बहादुर यादव, जगदीश यादव, लल्लन चौहान, शाहिद प्रधान, जोरार खान, अशोक यादव भोला, डॉ. धनराज यादव, डॉ. हरिराम सिंह यादव, वशीमुद्दीन शेख सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।सांसद दरोगा प्रसाद सरोज ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि स्व. ईशदत्त यादव दबे-कुचले, शोषित और वंचित वर्ग के मसीहा थे। उन्होंने सदैव नेताजी मुलायम सिंह यादव और डॉ. राममनोहर लोहिया की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य किया।श्रद्धांजलि सभा में हरिश्चंद्र पांडे, राजेंद्र मिश्रा, विजय शंकर यादव, गुड्डी देवी, अनीता सरोज, सिंगारी गौतम, संतलाल विश्वकर्मा, देवनाथ साहु, सना परवीन, द्रौपदी पांडे, आशीर्वाद यादव, शिशुपाल सिंह, रमेश चंद यादव गायक समेत अनेक नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button