Azamgarh news:आजमगढ़ में लाइन पेट्रोलिंग के दौरान दो बिजली कर्मी करंट से घायल

Surendra Ram and Pancham Narayan got electrocuted while patrolling the main line

आजमगढ़ के अहिरौला रेडहा पावर हाउस देहात लाइट ब्रेकडाउन होने के कारण लाइट पेट्रोलिंग करते समय मुख्य लाइन में सुरेंद्र राम एवं पंचम नारायण को झटका मशीन द्वारा झटका लगने के कारण घायल हो गए मौके पर विभाग के तमाम लाइनमैन एवं अधिकारी फोन से हाल-चाल लेने लगे विभाग के तमाम कर्मचारी अस्पताल पर पहुंचे कुछ देर बाद स्थिति समान होने के बाद पंचम नारायण को अस्पताल के डॉक्टर द्वारा छुट्टी मिलने पर घर छोड़ा गया सुरेंद्र भी ठीक-तक दिखे उनको भी डॉक्टर ने कहा कि आप भी घर जा सकते हैं फिलहाल समाचार लिखने तक स्थिति सामान्य दिखि महेन्द्र पाठक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button