आजमगढ़ में खून से सना विवाद-भीड़ की पिटाई में पिता की मौत,बेटा अस्पताल में

Azamgarh: Father killed in bloody clash, son hospitalised after being beaten by mob

आजमगढ़। जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कादीपुर हरकेश गांव में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां भीड़ की पिटाई से एक 62 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।मृतक की पहचान कन्हैया राजभर (62) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, कन्हैया का बेटा बबलू राजभर (40) गांव लौट रहा था। रास्ते में उसने एक लड़की का मोबाइल छीन लिया और उसे फोन पर बात करने से मना किया। शोर मचाने पर लड़की के परिजन और ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और बबलू की पिटाई शुरू कर दी।सूचना मिलते ही बबलू का पिता कन्हैया बेटे को बचाने पहुंचा, लेकिन गुस्साई भीड़ ने उस पर भी लाठी-डंडों से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल कन्हैया को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वहीं बबलू घायल हालत में उपचाराधीन है।घटना की जानकारी मिलते ही कप्तानगंज पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में करने के लिए गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। मृतक की पत्नी कौशल्या देवी ने पांच लोगों को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।परिवार के अनुसार, कन्हैया और उनका बेटा बबलू ट्रक चलाकर गुजर-बसर करते थे। कन्हैया की दो बेटियां हैं, जिनका विवाह हो चुका है। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button