Azamgarh news:एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के बयान पर गरमाई राजनीति,भाजपा जिलाध्यक्ष ने सीएम से की मुलाकात
Politics heats up over AIMIM state president Shaukat Ali's statement, BJP district president meets CM
आजमगढ़:बीते दिनों एआईएमआईएम की प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने महाराजा सुहेलदेव राजभर को लेकर एक विवादित बयान दिया था जिसको लेकर अब राजनीति पूरी तरह से गरमा गई है। एक तरफ जहां ओमप्रकाश राजभर और अनिल राजभर एआइएमआइएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली पर हमलावर हैं तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के लालगंज से विनोद राजभर ने इस मुद्दे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। उन्होंने शौकत अली पर देशद्रोह का केस दर्ज करने की मांग की है। मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष लालगंज विनोद राजभर ने बताया कि बृहस्पतिवार को मैंने योगी आदित्यनाथ जी से मुलाकात की और शौकत अली द्वारा दिए गए बयान के खिलाफ पूरे प्रदेश पर में हर थाने पर उनके ऊपर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। मैंने मुख्यमंत्री जी से यह भी मांग की है कि शौकत अली के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज कर उसे तत्काल गिरफ्तार किया जाए। यही नहीं भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद राजभर ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि शौकत अली के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो वह खुद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ शौकत अली के खिलाफ धरने पर बैठेंगे। फिलहाल विनोद राजभर के इस बयान के बाद सियासत पूरी तरह से गरमा गई है और चर्चाओं का माहौल पूरी तरह से गर्म है।