ठेकमा पुलिस चौकी पर पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न
Peace committee meeting concluded at Thekma police station
ठेकमा/आजमगढ़:आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र ठेकमा पुलिस चौकी पर आगामी त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र के डीजे संचालक, प्रधान, पूर्व प्रधान, पंडाल समिति,मूर्तिकार सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग शामिल हुए।इस मौके पर चौकी प्रभारी राजेंद्र पटेल ने स्पष्ट निर्देश दिए कि डीजे चार साउंड से अधिक नहीं बजाया जाएगा, अन्यथा सख्त कार्रवाई करते हुए डीजे को थाने में जप्त कर लिया जाएगा। उन्होंने पूजा पंडालों के संचालकों से भी संवाद किया और कहा कि यदि कहीं कोई समस्या हो तो उसे लिखित रूप से या तत्काल सूचना देकर साझा करें, ताकि शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए त्योहार को मिलजुल कर मनाया जा सके।बैठक में लोगों को इन सभी त्योहारों से संबंधित जानकारी भी दी गई। चौकी प्रभारी ने कहा कि नवरात्रि व दशहरा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। अनावश्यक डीजे की ध्वनि से लोगों को असुविधा नहीं होनी चाहिए।इस अवसर पर मनवास यादव , रामचेत चौरसिया , संजय सरोज, जय अम्बे ठेकमा समिति,जय मां शेरावाली समिति दामोदर गंज, जय मां शारदा समिति हंशनगर, जय मां जगदंबा समिति जामनगर, सहित अन्य सम्मानित लोग उपस्थित रहे।