Azamgarh news:मुख्यमंत्री योगी ने किया मिशन शक्ति-5.0 का शुभारंभ,डीआईजी सुनील कुमार सिंह ने महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान पर दिया जोर

Chief Minister Yogi launched Mission Shakti-5.0, DIG Sunil Kumar Singh stressed on the safety and respect of women.

आजमगढ़, 20 सितम्बर।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शनिवार को लोकभवन, लखनऊ से मिशन शक्ति-5.0 का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत मिशन शक्ति केंद्रों से संबंधित एसओपी पुस्तिकाओं का विमोचन एवं नवस्थापित मिशन शक्ति केंद्रों का उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर आजमगढ़ मंडल मुख्यालय स्थित एनआईसी सभागार में कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया।कार्यक्रम में मण्डलायुक्त विवेक, डीआईजी सुनील कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार तथा प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना मौजूद रहे।इस मौके पर डीआईजी सुनील कुमार सिंह की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। उन्होंने मिशन शक्ति अभियान की सार्थकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पहल महिलाओं को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के साथ-साथ उनके आत्मविश्वास और स्वावलंबन को भी मजबूती प्रदान करेगी। डीआईजी ने यह भी आश्वासन दिया कि पुलिस विभाग महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है तथा मिशन शक्ति के अंतर्गत प्रत्येक शिकायत और जरूरत को प्राथमिकता से निपटाया जाएगा।कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों ने डीआईजी सुनील कुमार सिंह के प्रेरणादायी मार्गदर्शन और संवेदनशील दृष्टिकोण की सराहना की। उनके नेतृत्व में मिशन शक्ति अभियान को जनपद में सफल बनाने की प्रतिबद्धता जाहिर की गई।
इस अवसर पर एसीएमओ डॉ. अब्दुल अजीज, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुबोध कुमार सिंह, एबीएसए सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button