Azamgarh news:प्रभारी जिलाधिकारी एवं नवागत पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस
Sampoorna Samadhan Diwas concluded under the chairmanship of the District Magistrate in-charge and the newly appointed Superintendent of Police.
आजमगढ़ 20 सितम्बर:प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना एवं *नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार* की अध्यक्षता में आज तहसील निज़ामाबाद के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।इस अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को जन समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तायुक्त निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि इसमे किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी, जन समस्याओं का गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्ध निस्तारण शासन की प्राथमिकता है।इस अवसर पर कुल 65 मामले आये, जिसमे से 03 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष 62 मामलों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। प्रभारी जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन-जिन विभागों से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, उसे जल्द से जल्द शत प्रतिशत गुणवत्तायुक्त निस्तारित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि समस्याओं का निस्तारण प्रारम्भिक स्तर पर ही कर दिया जाए तो जनता को मुख्यालय तक नही जाना पड़ेगा। इसलिए अधिकारीगण प्राथमिकता के आधार पर प्रारम्भिक स्तर पर ही जन समस्याओं का वास्तविक निस्तारण कर दें। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी निजामाबाद श्री सुनील कुमार धनवंता, तहसीलदार निजामाबाद, सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।