Azamgarh news:टूटे रोड को लेकर 22 तारीख से होने वाले धरने के खबर का हुआ असर रोड मरम्मत का कार्य हुआ शुरू

The news of the protest to be held from 22nd regarding the broken road had an impact and the work of road repair started.

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय

आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज थाना अंतर्गत हरखपुर से मानपुर तक टूटे हुए रोड के मरम्मत के कार्य को लेकर समाजसेवी सुनील चौहान द्वारा 10 दिन पहले जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया था और यह मांग की गई थी अगर 10 दिन के अंदर रिपेयर का काम शुरू नहीं हुआ तो 22 सितंबर से समाजसेवी सुनील चौहान के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। यह खबर बड़ी तत्परता से हिन्द एकता टाइम्स ने निकाला था। खबर के प्रभाव से अभियंता पीडब्ल्यूडी तथा पी डब्लू डी के ठेकेदार हरि प्रसाद सिंह मामले को संज्ञान में लेते हुए तुरंत शनिवार से ही ट्रैक्टर ट्राली द्वारा गिट्टी को रोड पर हुए गड्ढे की भराई का कार्य शुरू करा दिया गया। इस मामले को देखते हुए समाजसेवी सुनील चौहान ने बताया कि 22 सितंबर से होने वाले अनिश्चितकालीन धरने प्रदर्शन को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है। पीडब्लूडी ठेकेदार हरि प्रसाद सिंह ने बताया कि अभी बारिश का मौसम है गड्ढे को भरकर लेबल कर दिया गया है बारिश रुकते ही शेष काम शुरू हो जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button