Azamgarh news:पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बाइक सवारों को बिहार प्रांत की प्राइवेट बस ने मारी टक्कर गंभीर अवस्था में चल रहा इलाज

Bike riders hit by private bus from Bihar state on Purvanchal Expressway, undergoing treatment in critical condition

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय

आजमगढ़ जनपद से होकर गुजरने वाली पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार को रात ऑफिशियल काम से लौट रहे एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति को लखनऊ से बलिया की तरफ लौट रही बिहार प्रांत की प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के पटवध कौतुक गांव निवासी अभिषेक राय उम्र लगभग 34 वर्ष पुत्र उमेश राय जो की इंडसइंड बैंक की शाखा सिविल लाइन में ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत है। उनके साथ अरूणेन्द्र प्रताप सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी प्रयागराज भी इंडसइंड बैंक में एरिया मैनेजर के पद पर पदासीन है। दोनों व्यक्ति जनपद के पवई थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा लोन पर ली गई गाड़ी जिसका अकाउंट एनपीए हो चुका था। इस मामले में दोनों ब्रांच अधिकारी अपने एनपीए ग्राहक से मिलकर लौट रहे थे। पवई के आगे वाले कट से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के रास्ते आजमगढ़ किलोमीटर 228 पर पहुंचे थे तभी एक नंबर लेन में जा रही बिहार प्रांत की प्राइवेट बस जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 06 पीडी 8687 था। अचानक बस एक नंबर लेन से बाइक वाले लेन में ले जाकर बाइक को टक्कर मारते हुए निकल गयी। बाइक सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर जा रहे राहगीरों ने घटना की सूचना एंबुलेंस और परिजनों को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय आजमगढ़ ले जाकर इलाज के लिए भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने फर्स्ट एड के बाद घायलों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों द्वारा घायल अभिषेक राय को निजी चिकित्सालय में ले जाकर इलाज कराया जा रहा है। इनके दाहिने पैर और दाहिने हाथ में फ्रैक्चर है तो वहीं अरूणेन्द्र प्रताप सिंह के परिजनों द्वारा उन्हें इलाज के लिए अपने गृह जनपद प्रयागराज ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि उनके कमर और कुल्हे में गंभीर चोट आई है। मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया की टक्कर इस कदर थी कि बस का अगला नंबर प्लेट टूट कर वहीं गिर गया जिसको घायल के परिजनों द्वारा अपने पास रखा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button