Azamgarh news:डीआईजी सुनील कुमार सिंह व एसपी डॉ.अनिल कुमार के नेतृत्व में मिशन शक्ति बाइक रैली का भव्य आयोजन
डीआईजी सुनील कुमार सिंह ने बढ़ाया महिला पुलिस का मनोबल, एसपी डॉ. अनिल कुमार ने दी सुरक्षा की नई दिशा
आजमगढ़, 21 सितम्बर ।महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संचालित मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत रविवार को आजमगढ़ में महिला पुलिस बाइक रैली का भव्य आयोजन किया गया।
इस रैली को पुलिस उप-महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र सुनील कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने पुलिस लाइन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।बाइक रैली पुलिस लाइन से निकलकर सिविल लाईन चौकी तिराहा, अग्रेसन चौराहा, कोतवाली, बड़ादेव तिराहा, शंकर तिराहा, चौक चौराहा, पुरानी कोतवाली, तकिया तिराहा, पहाड़पुर तिराहा, मुकरिगंज तिराहा, हर्रा की चुंगी, कोट चौराहा, दलालघाट तिराहा, काली चौरा, गांधी तिराहा, रैदोपुर, शारदा चौराहा होते हुए कचहरी तिराहा तक निकाली गई। जगह-जगह लोगों ने उत्साहपूर्वक रैली का स्वागत किया।इस अवसर पर महिला पुलिस कर्मियों ने महिलाओं व बालिकाओं को सुरक्षा हेल्पलाइन नंबरों (1090, 112, 181, 1076, 1098), साइबर अपराध से बचाव, आत्मरक्षा के उपायों तथा उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया।डीआईजी आजमगढ़ परिक्षेत्र सुनील कुमार सिंह ने कहा, “मिशन शक्ति का उद्देश्य केवल महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना नहीं, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है। यह बाइक रैली महिला पुलिस कर्मियों के साहस और शक्ति का प्रतीक है, जो समाज को संदेश देती है कि महिलाएँ हर क्षेत्र में सक्षम हैं।”





पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के तहत आजमगढ़ पुलिस द्वारा एंटी-रोमियो दस्तों की सक्रियता बढ़ाई जाएगी। साथ ही, स्कूलों, कॉलेजों और गांवों में चौपाल लगाकर महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया जाएगा।कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, क्षेत्राधिकारी नगर शुभम तोदी, क्षेत्राधिकारी सदर आस्था जायसवाल समेत बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।