Azamgarh news:रानी की सराय से देवी प्रतिमाओं को पूजा पंडालो की ओर ले जाने का सिलसिला शुरू
The process of taking the idols of the goddess to the puja pandals started from Rani Ki Sarai.
रिपोर्ट -चन्दन शर्मा
रानी की सराय
शारदीय नवरात्रि की तैयारियां जोरों पर हैं। रविवार को देवी प्रतिमाओं को पूजा पंडालों में स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कारखानों से ट्रैक्टर-ट्रालियों के माध्यम से प्रतिमाओं को विभिन्न स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।
रानी की सराय में स्थानीय और बंगाल के कुशल कारीगर देवी प्रतिमाओं को साल भर में आठ महिने रह करके निर्माण करते हैं।इन कारखाने में न केवल दशहरा बल्कि दीपावली, छठ जैसे विभिन्न त्योहारों के लिए भी मूर्तियां तैयार करते हैं।