Azamgarh news:एसपी डॉ. अनिल कुमार का औचक निरीक्षण, पुलिसकर्मियों को दिए सख्त निर्देश
आजमगढ़, सोमवार।पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ. अनिल कुमार ने सोमवार को थाना कंधरापुर, तहबरपुर और निजामाबाद का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर, अभिलेखों के रख-रखाव, मालखाना, मेस, महिला हेल्प डेस्क तथा थाने की साफ-सफाई का गहनता से अवलोकन किया।डॉ. अनिल कुमार ने थाने के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अभिलेखों के अद्यतन रख-रखाव, आगंतुकों व पीड़ितों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार तथा महिला एवं कमजोर वर्ग की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु सख्त निर्देश दिए। साथ ही लंबित विवेचनाओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण और कानून-व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए।पुलिस अधीक्षक की कार्यशैली में अनुशासन, पारदर्शिता और संवेदनशीलता का समन्वय साफ दिखाई दिया। उनके इस निरीक्षण से पुलिसकर्मियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है और आमजन में पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है।