गांजे एवं चरस के प्रसार के रोकथाम हेतु व्यापक रूप से की जाए प्रवर्तन कार्यवाही- अपर जिलाधिकारी प्रशासन

Extensive enforcement action should be taken to prevent the spread of ganja and hashish - Additional District Magistrate Administration

आजमगढ़ 22 सितम्बर: जिलाधिकारी के मार्ग निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री राहुल विश्वकर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में स्वापक नियंत्रण के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया कि जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाने हेतु बजट की मांग हेतु शासन को पत्र प्रेषित किया जाए। उन्होने बीएसए को निर्देश दिया कि जिन स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाए, वहां के संबंधित थाने को सूचित करते हुए उनको शामिल करें। इसके साथ ही उन्होने कहा कि प्रहरी क्लब की स्थापना की जाए। उन्होने कहा कि गांजे एवं चरस के प्रसार के रोकथाम हेतु व्यापक रूप से प्रवर्तन कार्यवाही की जाए। उन्होने निर्देश दिया कि स्कूल-कालेजों के पास नशे के रोकथाम हेतु प्रवर्तन कार्यवाही बढ़ायी जाए। उन्होने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिया कि अवैध शराब की बिक्री के रोकथाम हेतु प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए अन्य आवश्यक आवश्यक उपाय सुनिश्चित किया जाए।अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने कहा कि सभी कार्यालयों में भी नशे के रोकथाम से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम एवं पम्पलेट चस्पा किया जाए। उन्होने कहा कि हेल्पलाईन नम्बर का भी व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए।औषधि निरीक्षक सीमा वर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि मेडिकल की दुकानों पर नार्कोटिक्स दवाओं की अवैध बिक्री पर रोक लगाये जाने हेतु प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए कार्यवाही की गयी है। एसीएमओ डॉ0 आलेन्द्र ने अवगत कराया कि नशा मुक्ति केन्द्रों के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। नशे के पीड़ित व्यक्तियों की काउन्सिलिंग भी की जाती है। बैठक में एनसीबी के प्रतिनिधि गोरखपुर से जूम के माध्यम से जुड़े।इस अवसर पर सीओ सदर आस्था जायसवाल, डीएफओ, जिला आबकारी अधिकारी, एसीएमओ, जिला कृषि अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, औषधि निरीक्षक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button