Azamgarh news:घर पर बैठी महिला के जेवर लूट ले गए लुटेरे

Azamgarh:Robbers stole the jewellery of a woman sitting at home.

पवई (आजमगढ) पवई थाना क्षेत्र के दशनवल गाँव में घर के सामने बैठी महिला से लाखों के जेवर की लूट का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने पवई थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।पवई थाना क्षेत्र के दशनवल गांव निवासी महिला शशिकला पत्नी अरविंद सोमवार की रात लगभग 8:30 बजे घर के बाहर चारपाई पर बैठी हुई थी। इस बीच पीछे से पहुँचा लुटेरा मुहं दबाकर घर से लगभग 30 मीटर दूर ले गया। जहां पर दूसरा लुटेरा भी मौजूद था। उसके हाथ में धारदार हथियार था। उसने महिला को मारना पीटना शुरू कर दिया। जिससे महिला बेसुध होकर जमीन पर गिर गयी। इस दौरान दोनों लुटेरों ने गले का चैन, मंगलसूत्र और कान का झुमका लूटकर भाग गए। महिला का बेटा अंश जब घर के बाहर निकला तो अपनी माँ को इस हाल में देखकर चिल्लाने लगा। शोर सुनकर घर और आस पास के लोग जुट गए। लेकिन लुटेरे भागने में सफल हो गए। महिला के पति अरविंद ने पवई थाने में घटना की लिखित तहरीर दी है। वहीं थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्र का कहना है कि मामले में तहरीर मिली है। जांच कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button