Azamgarh news:अमर शहीद रामाश्रय यादव की मनाई गई 33वीं पुण्य तिथि
33rd death anniversary of immortal martyr Ramasray Yadav celebrated
मार्टिनगंज- आजमगढ़:
रिपोर्ट शिवम सिंह
आजमगढ़:जनपद के दीदारगंज क्षेत्र स्थित पल्थी बाजार स्थित अमर शहीद रामाश्रय पार्क में मंगलवार को हड़वा गांव निवासी शहीद रामाश्रय यादव की 33वीं पुण्य तिथि जनप्रतिनिधियों ,समाजसेवियों, राजनीतिक दलों, पत्रकारों और क्षेत्रीय जनों के द्वारा उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया,इस अवसर पर लोगों नें उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला।अमर शहीद रामाश्रय यादव क्षेत्राधिकारी पुलिस बाजपुर 23सितम्बर 1992को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते समय नैनीताल जिले के बाजपुर क्षेत्र में अलगाववादी खालिस्तान समर्थक आतंकवादियों द्वारा बिछाई गई बारूदी सुरंग के फटने से अपने हमराहियों संग शहीद हो गए।हर वर्षों की भांति सोमवार को पार्क में अमर शहीद रामाश्रय यादव की पुण्यतिथि मनाई गई जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ सपा नेता राम अचल यादव ने किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लालगंज सांसद दरोगा प्रसाद सरोज, साहित्यकार,कवि संजय पांडेय,रामनयन यादव,श्रेजल यादव, सुरेन्द्र कुमार यादव,विजय बहादुर यादव आदि ने शहीद रामाश्रय यादव के जीवन पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर शहीद रामाश्रय यादव के पिता रामकेवल यादव, अभिमन्यु यादव,सुबास गुप्ता,ओम प्रकाश यादव, दिनेश यादव आदि उपस्थित रहे।