Deoria news, एसपी के सख्ती से ह, पुलिस विभाग में मची खलबली
Deoria, New Superintendent of Police Sanjeev Suman's strictness has become February in all police departments. According to the information received, the audio of two constables demanding ₹10,000 in the name of passport check has gone viral on social media. On being found guilty, constable Satyendra Yadav V Sarvjeet Yadav posted at Nawalpur police post was suspended by the SP.
देवरिया, नवागत पुलिस अधीक्षक के संजीव सुमन के सख्ती सब पुलिस विभाग में फरवरी मची हुई है मिली जानकारी के अनुसार पासपोर्ट जांच जांच के नाम पर ₹10,000 मांगने वाले दो सिपाही का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मामला सलेमपुर कोतवाली के नवलपुर पुलिस चौकी पर तैनात दो सिपाहियों ने ₹10,000 की मांग पासपोर्ट जांच के लिए की थी जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया एसपी ने इसकी जांच कराई जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर नवलपुर पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही सत्येंद्र यादव वी सर्वजीत यादव को एसपी ने निलंबित कर दिया सपा की इस सख्ती के बाद, पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।