Ballia news:अमृत जल योजना के तहत खोदी गई सड़क बनी मुसीबत, बैरिया नगर पंचायत के श्रीनगर में सड़क पर जल जमाव

Ballia news The main road dug under the Amrit Jal Yojana in Srinagar village of Bairia region has become a source of trouble for the villagers today. The local resident said that the road has been given for the project itself but it has not been repaired due to which it has become difficult for the people to leave.

Ballia news
बैरिया क्षेत्र के श्रीनगर गांव में अमृत जल योजना के तहत खोदी गई मुख्य सड़क आज ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गई है सड़क की मरम्मत न होने से जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं मामूली बारिश में भी ये गड्ढे पानी से भर जाते हैं
स्थानीय निवासी ने बताया कि परियोजना के लिए सड़क तो खुद दी गई है लेकिन उसकी मरम्मत नहीं कराई गई इससे लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है सुधांशु राय के अनुसार बरसात में स्थिति और भी खराब हो जाती है गड्ढो में भरे पानी दुर्घटना का खतरा रहता है
राहुल शर्मा ने कहा कि टूटी सड़क से बच्चों और बुजुर्गों को सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है
ग्रामीणों का कहना है कि विकास योजनाओं का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है उन्होंने प्रशासन से इस मार्ग की तत्काल मरम्मत की मांग की है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button