Breaking Azamgarh:लड़की व लड़के को मारी गोली,गम्भीररूप से घायल, हायर सेंटर के लिए रेफर

Azamgarh:Girl and boy shot, seriously injured, referred to higher center

लालगंज (आजमगढ़ ) देवगांव कोतवाली के लालगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के एक न्यू वेलकम फेमिली रेस्टोरेन्ट बाईपास मार्ग लालगंज पर स्थित काउन्टर के समीप खड़े लड़की व लड़के को मारी गोली, गम्भीररूप से घायल । देवगांव कोतवाली के मसीरपुर गांव निवासी आदित्य सिंह 20 वर्ष पुत्र जीत नरायन सिंह व अक्षरा सिंह 15 वर्ष पुत्री नीरज सिंह निवासी पकड़ी खुर्द गांव के निवासी थे । दोनो को रेस्टोरेन्ट के काउण्टर के समीप मारी गयी गोली । गम्भीररूप से घायलों को सौ सैय्या सयुक्त चिकित्सालय लालगंज ले जाया गया। जहां डाक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेण्टर के लिए रेफर कर दिया ।

“यह एक ब्रेकिंग न्यूज़ है। विस्तृत जानकारी के लिए जुड़े रहें हिंद एकता टाइम्स के साथ।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button