Azamgarh news :दहेज हत्या का वांछित 01आरोपी गिरफ्तार
दहेज हत्या का वांछित 01आरोपी गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
महाराजगंज थाना अंतर्गत बीबीपुर निवासी सतेन्द्र कुमार पुत्र सबरजीत ने थाना हाजा आकर प्रार्थना पत्र दिये की दिनांक 04-06-2018 को मेरी बहन बबिता की शादी अमर कुमार पुत्र रामफल निवासी ग्राम रामगढ़ तिवारी का पूरा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ के साथ हिन्दु रिति -रिवाज के साथ हुई थी मेरी बहन को उसके ससुराल वाले पति अमर कुमार पुत्र रामफल व देवर कमल कुमार पुत्र रामफल व सास इन्द्रावती पत्नी रामफल आये दिन दहेज को लेकर गाली गुप्ता मारना पाटना व मानसिक रुप से प्रताडित करते रहते थे जबकि दहेज के रूप में नगद 1,10,000 एक लाख दस हजार रुपया व हीरो स्पलेंडर गाडी व इलेक्ट्रानिक सामान व लडकी का सारा जेवरात दिया गया था उसके बाद भी दहेज के रूप मे चैन व अंगुठी को लेकर प्रताडित करते रहते थे जिसके कारण दिनाक 15/05/2025 को मेरी बहन बबिता की रहस्यमय तरिके से मृत्यु हो गयी, के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 177/2025 धारा 115(2)/352/80/85BNS व 3/4 डीपी एक्ट बनाम 1. अमर कुमार पुत्र रामफल 2.कमल कुमार पुत्र रामफल 3. इन्द्रावती पत्नी रामफल निवासी रामगढ़ तिवारी का पुरा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी सगड़ी अनिल कुमार वर्मा द्वारा सम्पादित की जा रही है । विवेचना के क्रम मे
दिनांक 25.09.2025 को उ0नि0गोपाल मौर्य मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1.कमलाकान्त पुत्र रामफल सा0 रामगढ़ थाना जीयनपुर, आजमगढ़ उम्र करीब 34 वर्ष 2.अभियुक्ता इन्द्रावती देवी पत्नी रामफल सा0 रामगढ़ थाना जीयनपुर, आजमगढ़ उम्र करीब 65 वर्ष को उनके घर ग्राम रामगढ़ तिवारी का पुरा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ से नियमानुसार समय 09.15 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।