Azamgarh news :दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
बिलरियागंज थाना अंतर्गत वादिनी ने थाना आकर प्रा0पत्र दिया कि दिनांक 25-08-2025 समय लगभग 08:30 बजे सुबह मेरी तबीयत खराब हो गई तो विपक्षी अभिषेक राजभर पुत्र हरि राजभर ने कहा कि बिलरियागंज बाजार में मेरे जानने वाले अच्छे डक्टर है । इस बात का विश्वास करके वादिनी उनके साथ चली गई, रास्ते में ले जाकर दवा पिला दिया ये बोल कर कि कुछ आराम हो जायेगा लेकिन दवा खाने के बाद मेरी स्थिति और खराब हो गई, वो अभिषेक राजभर मुझे सुनसान जगह ले जाकर मेरे साथ जबरदस्ती संबंध बनाया और आपत्तिजनक वीडियो बना लिया, उक्त वीडियो भेजकर धमकी देकर उक्त वीडियो वायरल कर दिया, प्रा0पत्र के आधार पर मु0अ0सं0 310/2025 धारा 64/123/351(3)BNS व 67 it act पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
दिनांक- 25.09.2025 को उ0नि0 अवधेश उपाध्याय मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अभिषेक राजभर पुत्र हरि राजभर साकिन जयराजपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ को जयराजपुर पुलिया के पास समय करीब 12.55 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।