Azamgarh news :गैर-इरादत्तन हत्या के आरोप में एक गिरफ्तार
गैर-इरादत्तन हत्या के आरोप में एक गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
सुबास यादव पुत्र स्व0 विजय वहादुर यादव साकिन वेलहरी ईमामअली थाना सरायमीर जनपद आजमगढ ने थाना दीदारगंज पर लिखित तहरीर दी कि वादी के भाई साहब लाल यादव दिनांक 15/9/25 को नन्दाव से शाहगंज को जाने वाली वस से अपने वीमार नाती को देखने गुप्ता हास्पीटल शाहगंज जाने तथा मामूली विवाद को लेकर समय. लगभग 10.30 वजे दिन में अशहद पुत्र सुहेल साकिन अषाढा थाना सरायमीर जनपद आजमगढ व तीन अज्ञात व्यक्तियो के द्वारा वादी के भाई साहबलाल को हाकी मंगवाकर बस से खीचकर भद्दी -2 गालिया देते हुए मारने से गर्दन टूट गयी तथा राम मनोहर लोहिया हास्पिटल में ईलाज के दौरान वादी के भाई की मृत्यु हो गयी, के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 262/25 धारा 105 बीएनएस बनाम 1.अशहद पुत्र सुहेल साकिन असाढा थाना सरायमीर जनपद आजमगढ उम्र 27 बर्ष व 03 अन्य अज्ञात व्यक्ति नाम पता अज्ञात पंजीकृत हुआ जिसमें अभियुक्त उपरोक्त फरार चल रहा था।
दिनांक- 25.09.2025 को उ0नि0 अवधेश कुमार मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अशहद पुत्र सुहेल साकिन असाढा थाना सरायमीर जनपद आजमगढ उम्र करीब 24 वर्ष को सिकरौर बाजार चौराहे के पास से समय करीब 8.10 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।