Azamgarh news :दुष्कर्म का वांछित आरोपी गिरफ्तार
दुष्कर्म का वांछित आरोपी गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
पवई थाना अंतर्गत वादिनी मुकदमा ने थाना पवई पर लिखित तहरीर दी कि दिनांक 19.05.2025 को समय करीब 12.00 बजे वादिनी की पुत्री अपनी चाची के साथ शौच के लिए गयी थी तभी विपक्षीगण 1.ज्ञानचन्द्र पुत्र इन्द्रजीत 2.रामचन्द्र पुत्र इन्द्रजीत निवासीगण नरपतपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़ द्वारा वादिनी की पुत्री को बाइक पर बिठाकर दुसरे स्थान पर ले जाकर दुषकर्म किया गया, के सम्बन्ध में थाना पवई पर मु0अ0सं0 256/25 धारा 137(2) बीएनएस बनाम उपरोक्त के पंजीकृत किया गया दौराने विवेचना पीड़िता के बयान अन्तर्गत धारा 180 बीएनएसएस व 183 बीएनएसएस के अवलोकन व साक्ष्य के आधार पर धारा 87/61(2) बीएनएस व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट की बढोत्तरी की गयी ।
आज दिनांक 25.09.25 को उ0नि0 संतोष कुमार यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित से अभियुक्त ज्ञानचन्द्र प्रजापति पुत्र इन्द्रजीत प्रजापति ग्राम नरपतपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़ को कलान चौराहे से समय 10.25 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है ।