Azamgarh news :7 वर्षीय बच्चे के अपहरण व हत्या के आरोप में तीन आरोपी गिरफ्तार एक बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में पुलिस मुठभेड़ में दो आरोपी पहले ही हो चुके गिरफ्तार
7 वर्षीय बच्चे के अपहरण व हत्या के आरोप में तीन आरोपी गिरफ्तार एक बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में पुलिस मुठभेड़ में दो आरोपी पहले ही हो चुके गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
सिधारी थाना अंतर्गत साहेबे आलम पुत्र सरफराज अहमद निवासी रामलीला मैदान थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ द्वारा थाने पर सूचना दी गयी कि वादी का 07 वर्षीय लड़का शाम समय लगभग 05.00 बजे से लापता है, जिसकी काफी खोजबीन की गयी लेकिन कोई पता नहीं चल पा रहा है, प्रकरण को पुलिस द्वारा संज्ञान में लेकर तत्काल थाना सिधारी पर मु0अ0सं0 437/25 धारा 137(2) बीएनएस बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया और लड़के की तलाश की जा रही थी। दिनांक-25.09.2025 की सुबह परिजनों द्वारा फिरौती माँगने की सूचना दी गयी, कुछ देर बाद डेड बॉडी पड़ोस के घर पर मिलने की सूचना प्राप्त हुई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी हाउस आजमगढ़ भेजवाया गया । घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए घटना के शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा घटना स्थल से साक्ष्य संकलन, तकनीकी जानकारी के माध्यम से अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे थे।
दोपहर में परिजनों ने दो अभियुक्तों शैलेन्द्र कुमार निगम उर्फ मन्टू पुत्र राजू निगम व राजा निगम पुत्र राजू निगम निवासी सिधारी थाना सिधारी आजमगढ़ को नामजद करते हुए बताया कि हार्डवेयर की दुकान की पुरानी रंजिश, पुराने विवाद व व्यवसायिक रंजिश की वजह से दोनो लोगो ने अपने परिवार के साथ मिलकर हत्या किये जाने बात बताई। दिनांक 25.09.2025 को प्रभारी निरीक्षक सिधारी व प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना सिधारी क्षेत्रान्तर्गत इटौरा से आगे डेन्टल कालेज के बगल से जाने वाले सड़के मार्ग जो खेमऊपुर पुलिस मुठभेड़ में मुकदमा उपरोक्त से संबंधित 02 अभियुक्त 1.शैलेन्द्र कुमार निगम उर्फ मन्टू पुत्र राजू निगम निवासी सिधारी थाना सिधारी आजमगढ़ 2.राजा निगम पुत्र राजू निगम गिरफ्तार किया गया।
आज शुक्रवार को उ0नि0 मो0 जावेद सिद्दीकी मय हमराह द्वारा बैठौली तिराहे से अभियुक्त/अभियुक्ता 1. राजू प्रसाद निगम पुत्र स्व0 शिवनाथ, 2. उर्मिला देवी पत्नी राजू प्रसाद निगम, 3. रिंकी निगम पुत्री राजू प्रसाद निगम निवासी रामलीला मैदान सिधारी थाना सिधारी आजमगढ़ व एक किशोरी अपचारी को समय 16.00 बजे पकड़ा गया । अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।