Azamgarh news:स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत एम के सी इंफ्राटेक लिमिटेड द्वारा की गई सफाई

Cleanliness carried out by MKC Infratech Limited under Swachhata Hi Seva Abhiyan

पवई (आजमगढ़) देशभर में चल रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत एम के सी इंफ्राटेक द्वारा खेमीपुर में विशेष सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के संकल्प के साथ की गई। इसके बाद सभी प्रतिभागियों ने मिलकर संस्थान परिसर एवं आसपास के क्षेत्र की सफाई की और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर एम के सी इंफ्राटेक लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर दिनेश पटेल ने कहा कि स्वच्छता केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। स्वच्छ वातावरण से न केवल बीमारियों से बचाव होता है, बल्कि बच्चों और युवाओं के भविष्य को भी सुरक्षित बनाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग रखें तथा प्लास्टिक का उपयोग कम करें। इस अवसर पर मैनेजर सौम्य रंजन, राघवेंद्र सिंह, प्रियांशु पांडेय,अरविंद सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button