Azamgarh news:नवरात्र के पावन अवसर पर डांडिया, गरबा और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया

Dandiya, Garba and various cultural programs were grandly organized on the auspicious occasion of Navratri

तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह

लालगंज/आजमगढ़:विकासखंड लालगंज के जीडी मेमोरियल यांकर्स इंग्लिश स्कूल गोमती नगर खनियरा लालगंज में शनिवार को नवरात्र के पावन अवसर पर डांडिया, गरबा और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। पूरे विद्यालय परिसर को देवी देवताओं की मनोहारी झांकी से सजाया गया था। छोटे-बड़े बच्चों ने देवी- देवताओं का रूप धारण कर ऐसा अद्भुत वातावरण प्रस्तुत किया । मानो सभी लोग देवलोक में विचरण कर रहे हो। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक उमेश सिंह उर्फ जयशंकर सिंह व प्रबंधिका श्रीमती स्नेहलता द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके और मां दुर्गा की वंदना से हुई। छात्राओं ने मां दुर्गा,मां काली और मां सरस्वती बनकर नवदुर्गा का दिव्य रूप प्रस्तुत किया।नवदुर्गा के रूप में दिव्या,वर्तिका, अन्वी,अद्रिका,मौसम, सलोनी, साक्षी,अनन्या, श्रुति सिंह,सिद्धि जायसवाल,प्रिया यादव, प्रिय कुमारी,शालिनी चौहान,अंशिका यादव, संजना जायसवाल,महिमा सिंहऔर यशिका ने शानदार प्रस्तुति दी।प्रबंधक उमेश सिंह उर्फ जयशंकर सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य देश की विविध कला,संस्कृति और परंपराओं को एक मंच पर लाना और विविधता में एकता का संदेश देना है ।उन्होंने कहा कि डांडिया और गरबा जैसे आयोजनों से समाज में आपसी भाईचारे और संस्कृतिक जुड़ाव को और गहराई मिलती है।विद्यालय के उप प्रबंधक अभिजीत सिंह ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन प्रशांत प्रीतम तिवारीऔर योगेंद्र मिश्रा ने किया। विद्यालय के समन्वयक नरेंद्र कुमार तिवारी ने कार्यक्रम की सफलता पर आभार व्यक्त किया व इसके लिए बच्चों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विनोद कुमार गुप्ता, सुनील कुमार मोदनवाल,संजय कनौजिया,जगदीश कुमार, हरिश्चंद्र वर्मा, मानबहादुर, विवेक सिंह,विजय शंकर तिवारी,प्रीति सिंह,सुनीता यादव,रागिनी सिंह,पूजा सिंह,अर्चना गुप्ता सहित आदि अध्यापक अध्यापिका उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button