Azamgarh news:डीआईजी ने लालगंज क्षेत्र मे अभियान चलाकर रेस्टोरेण्टो की जांच करने का दिए थे निर्देश
The DIG had given instructions to conduct an operation in Lalganj area and check the restaurant

लालगंज (आजमगढ़ ) नगर पंचायत कटघर लालगंज मे शुक्रवार की दोपहर रेस्टोरेन्ट मे गोली चलने पर युवक युवति के घायल व इलाज के दौरान युवति के मौत हो जाने के बाद सायं मौके पर पहुंचे डीआईजी सुनील कुमार सिंह ने लालगंज क्षेत्र मे अभियान चलाकर रेस्टोरेण्टो की जांच करने का निर्देश दिया जिसके क्रम मे लालगंज मे चल रहे आधा दर्जन रेस्टोरेण्टो मे तीन -चार रेस्टोरेट शनिवार को बन्द रहे ।जब कि दो – तीन रेस्टोरेण्ट खुले रहे। जिनकी बुकिग सुबह आठ बजे से सायं चार बजे तक होती है। ऐसे रेस्टोरेण्ट लालगंज नगर के बाईपास मार्ग , टिकरगाढ व सिनेमा हाल के समीप है।जहां रेस्टोरेण्ट मे होटल जैसी व्यवस्था दी जाती है। जहां विद्यालयो के छात्र छात्राओ का आना जाना अधिक होता है। शुक्रवार को न्यू वेलकम फेमिली रेस्टोरेण्ट के संचालक सूर्यनाथ यादव व भाई लालू यादव को पुलिस पूछताछ के लिए थाने ले गयी थी । कोतवाल देवगांव विमल प्रकाश राय ने बताया कि घटना के बारे मे पूछताछ के बाद छोड दिया गया ।



