Mau Newsघोसीकोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के ड्रोन संचालको की बैठक लेकर बिना इजाजत ड्रोनउडाने पर कार्यवाही की बात कही।
Mau. Ghosikotwali Police took a meeting of the drone operators and told them to take action against flying drones without permission. Taking cognizance of the incident of drone flying at night under Ghosi area, taking cognizance of the rumours, Kotwal Pramendrakumar Singh said in a meeting with the directors on the instructions of the higher authorities that any drone operator can fly his drone only after obtaining permission.
घोसी।मऊ।घोसीकोतवाली पुलिस क्षेत्र के ड्रोन संचालको की मीटिंग लेकर उनको बिना इजाजत ड्रोन उडाने पर कार्यवाही की बात कही। घोसी क्षेत्र के अंतर्गत रात्री में ड्रोन उड़ने की घटना, अफवाहों को संज्ञान लेते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देश परसंचालकों के साथ बैठक में कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह ने कहा कि कोई भी ड्रोन संचालक अपने ड्रोन का अनुमति प्राप्त करने के बाद ही उड़ा सकते है।
किसी को किराये पर देने से पहले अनुमति लेकर ही देगे। बिना अनुमति के ड्रोन उड़ा ते पाए जाने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही के साथ युक्त ड्रोन को जप्त कर लिया जायेगा।सभी को उच्चअधिकारियों द्वारा दिए गए आदेश – निर्देश से अवगत कराया गया।साथ ही सभी क्षेत्र वासियों को आश्वस्त किया कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा जो ड्रोन उडाया जा रहा है, उससे घबड़ाने की जरूरत नहीं है। कुछ तो अफवाह है। जो भी इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त पाया जायेगा उनके विरुद्ध कार्यवाही होगी। रील बनाने वाले हरकत से बाज आये, नहीं तो कठोर कार्यवाही होगी।



