Azamgarh news:विकसित उत्तर प्रदेश 2047 समृद्धि का शताब्दी वर्ष महा अभियान
Developed Uttar Pradesh 2047 Centenary Year of Prosperity Grand Campaign

तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज/आजमगढ़:विकासखंड लालगंज के सभागार में मुख्यमंत्री महोदय द्वारा प्रमुख व क्षेत्र पंचायत सदस्य से संवाद व सुझाव हेतु आयोजित सेमिनार का प्रसारण दिखाया गया।इस सेमिनार में प्रदेश भर से जुड़े हुए जनप्रतिनिधियों से माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने संवाद स्थापित किया तथा विकसित उत्तर प्रदेश 2047 बनाने हेतु लोगों से सुझाव मांगे गए।इस कार्यक्रम में जनपद का प्रतिनिधित्व विकासखंड मोहम्मदपुर अजमतगढ़ ने किया।व जनप्रतिनिधियों से मुख्यमंत्री महोदय ने सीधे संवाद स्थापित किया। उक्त प्रसारण को देखने के लिए विकास खंड लालगंज के सैकड़ो जनप्रतिनिधियों नेअपनी उपस्थिति दर्ज की तथा संपूर्ण प्रसारण को धैर्य पूर्वक देखा,कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार शर्मा,प्रमुख प्रतिनिधि सोनू तिवारी, सहायक विकास अधिकारी आईएसबी दीपक सिंह, एडीयो एजी रजनीश कुमार मौर्य,ग्राम पंचायत अधिकारी अवधेश सिंह,श्यामलाल,लालमन, बालगोविंद,अमित यादव, राकेश यादव,राजकुमार गुप्ता,इश्तियाक अहमद, संदीप कुमार,दिनेश कुमार, सदानंद,आशीष दीक्षित, शैलेश पाठक, सुनील कुमार,उर्मिला,बबलू, अमानुल्लाह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन सहायक विकासअधिकारी पंचायत गणतंत्र श्रीवास्तव ने किया।



